Dark Mode
बारां:विशेष योग्यजन को फरियाद करते ही मिली व्हीलचेयर

बारां:विशेष योग्यजन को फरियाद करते ही मिली व्हीलचेयर

बारां। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दिव्यांगजनों की सहातार्थ चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत बुधवार को एक जरूरतमंद दिव्यांगजन युवती के आवेदन पर तत्काल व्हीलचेयर की सहायता प्रदान की। छबड़ा की कोली मोहल्ला निवासी रेखा वैष्णव (80 प्रतिशत लोकोमोटिव दिव्यांग) सहायता की उम्मीद के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंची थी। जिला प्रशासन से सहायता के अनुरोध पर प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई कर आशार्थी को तत्काल सहायता मुहैया करवाई गई। जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल ने रेखा वैष्णव की फरियाद पर त्वरित संज्ञान लेकर ज़िले में संचालित ‘सशक्त बारां, प्रगति को शक्ति’ अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को अविलंब आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर विभागीय टीम द्वारा रेखा वैष्णव के आवश्यक दस्तावेज तत्काल तैयार किए गए और मौके पर ही व्हीलचेयर सहित दिव्यांग सहायतार्थ उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर सहायक निदेशक शुभम नागर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!