Dark Mode
धौलपुर: जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ डिजिटाइजेशन कार्य का अवलोकन

धौलपुर: जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ डिजिटाइजेशन कार्य का अवलोकन

धौलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जिले में जारी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ (एन्युमरेशन फॉर्म) संग्रहण कर डिजिटाईजेशन कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के शहरी, खुड़िला, सिलावट, नीमटांडा, समौना एवं बाजना पर बीएलओ द्वारा संग्रहित कर डिजिटाईजेशन किए जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजाखेड़ा में विभिन्न स्थानों पर बीएलओ द्वारा संग्रहित ईएफ कार्य को देखा और मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ईआरओ और बीएलओ से भी आवश्यक जानकारी लेकर निर्धारित समयावधि में डिजिटाईजेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता से यह जानकारी ली जाए कि वह पूर्व में कहां निवास करता था। यदि उसका पुराना ईपिक नंबर उपलब्ध है, तो उसके आधार पर नाम तलाश कर मैपिंग की जाए। जिन मतदाताओं का ईपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए। जिन लोगों के नाम वर्ष 2002 की सूची में नहीं मिल रहे हैं और बीएलओ ऐप पर मैपिंग नहीं हो पा रही है, उनके नाम ढूंढने में मदद की जाए। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी दीप्ति को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए। जिले की विधानसभा क्षेत्र 77-बसेड़ी में 1 लाख 91 हजार 347, 78-बाड़ी में 2 लाख 32 हजार 136, 79-धौलपुर में 1 लाख 85 हजार 903 तथा 80-राजाखेड़ा में 1 लाख 70 हजार 251 कुल 7 लाख 79 हजार 637 ईएफ 84.94 प्रतिशत को डिजिटाइड किया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!