
ब्यावर : पानी लेने गई बालिका की कुएं में गिरने से मौत
- ग्रामीणों ने प्रशासन से कुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की
ब्यावर। ब्यावर के बार थाना इलाके के केसरपुरा गांव में सोमवार सुबह पानी लेने गई नाबालिग का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की पहचान निशा (17) पुत्री दरियाव सिंह के रूप में हुई है। नाबालिग बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल लगेतखेड़ा में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से कुओं की उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकेंगे।