Dark Mode
ब्यावर : तीर्थराज पुष्कर से लेकर आए जल से कावडियो ने भोले का अभिषेक किया

ब्यावर : तीर्थराज पुष्कर से लेकर आए जल से कावडियो ने भोले का अभिषेक किया

  • दशम चौहान कावड़ यात्रा में विभिन्न गांंवों के 1987 कावडय़िे आशापुरा धाम पहुचें

ब्यावर। दशम चौहान कावड़ यात्रा तीर्थराज पुष्कर से प्रारंभ होकर अजमेर होते हुए ब्यावर स्थित श्री आशापुरा माता धाम पहुंची। ब्यावर परियोजना के सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने बताया कि इस बार विभिन्न गांंवों के 1987 कावडय़िे इस यात्रा में भाग ले रहे हैं। मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के प्रमुख आस पहाड़ दरबार, राजौरा धूनी, शिवपुरा घाटा, चांग की धूनी, नीलकंठ महादेव मंदिर किशनपुरा, सुहावा, राजियावास, कालिंजर, बलाड़, नीमगढ़, बाघबेरा, रामपुरा, सेदरिया, बदनोर, सारोठ, किशनपुरा क्षेत्र के शिवालयों सहित प्रांगण में ही स्थित आशा पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में तीर्थराज पुष्कर से लेकर आए जल से सावन के अंतिम सोमवार को अभिषेक किया। मगरा क्षेत्र की कावड़ यात्रा संयोजक सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार दसवीं कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सावन के द्वितीय सोमवार को आस पहाड़ दरबार से उसी क्षेत्र के लगभग 30 से अधिक गांंवों के 550 कावडय़िों ने जल ले जाकर अपने गांंवों के शिवालयों एवं मन्दिरों में जलाभिषेक किया। तृतीय सोमवार को चांग की धूनी पर 20 गांंवों के 240 कावडय़िों, तृतीय सोमवार को राजौरा धूनी पर 15 गांंवों के 470 कावडय़िों ने धुणियों से जल ले जाकर स्वयं के गांवों में शिवालयों एवं शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। सावन के अंतिम सोमवार को नीलकंठ महादेव में भी स्थानीय स्तर पर आसपास के ग्राम वासियों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर परियोजना अध्यक्ष छोटू सिंह कानखेड़ा, प्रमुख लक्ष्मी नारायण, शक्ति सिंह, विक्रांत सिंह रावत, भगत सिंह, जितेंद्र दाधीच आदि ने यात्रा की व्यवस्था संभाली।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!