
ब्यावर : पीएम श्री विद्यालय ने ग्रीन स्कूल की ओर कदम बढाए-डॉ. कृपलानी
- पीएम श्री राबाउमावि छावनी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित
ब्यावर। विभागीय निर्देशानुसार स्थानीय पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय विद्यालय में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर सीमा कृपलानी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विद्यालय प्रांगण ,बाल वाटिका, किचन गार्डन, विद्यालय खेल मैदान में लगभग 1500 विभिन्न प्रजातियां के वानस्पतिक और फल फूल के पेड़ पौधे लगाए गए। जिसमें जामुन,आम,नींबू, सीताफल, बरगद, नीम,पीपल,अशोक,गुलाब, चमेली आदि पौध लगाए गए। जिसमें समस्त अध्यापकों व छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया व इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इसने समस्त स्टॉफ ने 2 2 पौधारोपण किया। एनएसएस की छात्राओं व अन्य छात्राओं ने मिलकर वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खोदे तथा वृक्षारोपण हेतु पूर्व तैयारी की। बाल वाटिका के तहत भी छात्रों ने वृक्षारोपण हेतु पूर्व तैयारी की। हरित विद्यालय के तहत किचन गार्डन का भी निर्माण किया गया। जिसमें करेला भिंडी पालक लौकी तुरई टिंडे घरवाली जैसी सब्जियां उगाई गई। जिनका प्रयोग पोषाहार हेतु किया जा रहा है। समस्त पेड़ पौधों को पानी पिलाने और उनकी देखरेख की पूर्ण जिम्मेदारी विद्यार्थी को दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति रजवानिया, राजकुमारी भंडारी, नीलम शर्मा, पद्मिनी राठौर ,कुंदनमल वर्मा, नारायण सिंह पंवार, विमला चौहान, कंचन भाटी, नरपत सिंह रावत, दीपिका संगत, निधि गुप्ता, संतोष चौहान, स्वाति गुप्ता, अलका जिंदल, कविता, निकिता मीणा, विजेंद्र सिंह, भोला राम, ममता गुर्जर, रामजीलाल मीणा, राजेंद्र सिंह चौहान, हेमलता कुमावत, कौशल्या चौहान, सावित्री चौधरी, प्रियंका टांक, रेखा गोयल, रोशन काठात, संपत्ति गोयल, जरीना, प्रवीण कुमार, सुशीला गहलोत, सजना धाकड़ सभी ने भाग लिया