
पीपाड शहर : सत्यनारायण हिंदू बने विश्व हिंदू परिषद पीपाड प्रखंड के अध्यक्ष
पीपाड शहर l शहर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को आयोजित की गई।प्रान्त प्रमुख घनश्याम ओझा ने बताया कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कर्मठ सदस्य सत्यनारायण हिंदू को सर्वसमिति से विश्व हिंदू परिषद पीपाड़ प्रखंड का अध्यक्ष चुना गया उपस्थित सभी विहिप पदाधिकारियो ने सत्यनारायण हिंदू को दुपट्टा पहनाकर बधाई और शुभकामनाए दी l बैठक में आगामी 26 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में जाने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया बैठक में विहिप प्रान्त सेवा प्रमुख घनश्याम ओझा,अशोक राजपुरोहित, मोहन सोनी, भगवान परिहार, दिनेश माली, श्याम मारोटिया, विकास सोलंकी, ओमप्रकाश टाक, भैराराम प्रजापत,अंबालाल खटीक, महेंद्र और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l