
ब्यावर : कावड़ यात्रा ब्यावर पहुंचने पर शिव भक्तो ने स्वागत किया
ब्यावर। पंचवटी कॉलोनी स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में पुष्कर से कावड़ यात्रा ब्यावर पहुंचने पर शिव भक्तो ने स्वागत किया। ब्यावर पहुंचने कावडय़िों पर तरुण पाराशर ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस कावड़ यात्रा में मुदित कुमावत, देव पाराशर, दीपू, शिव, सुरेन्द्र शेखावत, गोलू, तरुण, सुनील कुमावत, हरिओम शर्मा, रेखा शर्मा, लीला कुमावत मौजूद थे।