
ब्यावर : खतरनाक कैमिकल का टैंकर जब्त, एक आरोपी को पकडा, दुसरा फरार
ब्यावर। पीएचक्यू की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पाली में अवैध खतरनाक कैमिकल कारोबार का खुलासा किया है। टीम ने शनिवार शाम जैतपुरा के पास एक खाली प्लॉट से 41.680 मीट्रिक टन बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर जब्त किया। मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया जबकि उसका साथी गेनसिंह भाग निकला। क्राइम ब्रांच को शनिवार शाम सूचना मिली कि जैतपुरा के गोदारा होटल के पास अवैध केमिकल उतारा जा रहा है। सूचना पर गुड़ाएंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां टैंकर से पाइप के जरिए ड्रम में केमिकल भरा जा रहा था। पुलिस को देख आरोपी पिकअप से भागने लगे। पिकअप कीचड़ में फंस गई तो उसमें सवार लोग खेतों की ओर भाग निकले। टैंकर चालक नेमाराम को पुलिस ने पकड़ लिया। वह रायपुर ब्यावर का रहने वाला है।