
भामाशाहों ने स्कूल में म्यूजि़क सिस्टम भेंट किया
सीकर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा मे भामाशाह शिक्षिका सुनीता रेवाड़ एवं संजय राहड़ ने संयुक्त रूप से 31 हज़ार रुपए की लागत का म्यूजि़क सिस्टम भेंट किया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रिंस फ्लोरिटो स्कूल की प्रबंधक निदेशक डॉ0 मिनाली सुंडा अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनीषा ने की अपने उदबोधन मे मिनाली सुंडा ने शिक्षा के बारे मे विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित विधार्थियो को लाभांवित किया ।प्रधानाचार्य मनीषा ने बताया कि शिक्षिका सुनीता रेवाड़ ने विद्यालय मे अबतक पांच लाख रुपयो से अधिक लागत से भौतिक संसाधन व विकास मे योगदान दिया जो अपने आप मे बहुत बड़ा कार्य है । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया की विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा की प्रेरणा से पिछले 6 वर्षो से 90 लाख रुपयो का विभिन्न योजनाओ मे भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में कई प्रकार के कार्य हुए हैं । इस अवसर पर समाज सेवी सुरेश भीचर, उपप्रधानाचार्य मदन ढाका, बृजबाला शर्मा, नीरज चौधरी, व्याख्याता राजेंद्र कुमार, व0 अ0 सुभाष चंद्र, संजय भामु, कमलेश, शीला बाबर, सुमित्रा, दीपा माथुर, पुष्पा देवी, कमला, श्रीपाल सिंह, सुरजाराम, दीपिका शर्मा, हीरालाल शर्मा, खान मोहम्मद, सुनीता भूरिया, संतोष देवी सहित अनेक अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे । संचालन उपप्रधानाचार्य बृजबाला शर्मा ने किया ।