Dark Mode
भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ ने गोशाला में पशु चारा भेंट किया

भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ ने गोशाला में पशु चारा भेंट किया

बहरोड़। भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ के सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग से बुधवार को श्री राधा कृष्ण गोशाला समिति परसा का बास, नांगल लाखा बानसूर पर एक पिकअप कुट्टी भेजी गई। जिसकी कीमत 38500रू थी। गोसेवा कोषाध्यक्ष प्रेम सेन ने बताया कि हमारे पास राधा कृष्ण गो सेवा समिति परसा का बास से प्रार्थना पत्र आया था कि वहां चारे की अत्यंत आवश्यकता है। इस पर हमारी परिषद के अध्यक्ष ने तुरंत परमिशन दी और सभी सदस्यों के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया गया। इस समय अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, संगठन मंत्री राजेश मेहता, कोषाध्यक्ष गोसेवा प्रेम सैन व पूर्व अध्यक्ष कमलेश सोनी उपस्थित रहे।

 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!