
भीलवाडा : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
भीलवाडा। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता संदीप झंवर द्वारा पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में शहर के गंगापुर चौराहा, मिलन चौराहा इत्यादि सड़कों/चौराहों पर जेबरा क्रोसिंग, लाईनिंग करवाने, ट्रेफिक लाईट के टाईमर सही करवाने तथा खुले नालों के किनारे बेरीकेटींग लगाने के निर्देश नगर विकास न्यास व नगर निगम को दिये गये। गुड सेमिरिटन योजना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को इस प्रक्रिया को निरन्तर चलाने एवं इसमे छभ्।प् को टोल गेट, भीड-भाड वाले चौराहो एवं हॉटल इत्यादि पर अधिक से अधिक में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं योजना सम्बन्धी बैनर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। नई अवॉर्ड राशि के अन्तर्गत अधिक से अधिक गुड सेमेरिटन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। जिले में ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओ एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा की जानकारी हेतु निर्देश प्रदान किये गये व शिक्षण संस्थाओं में संचालित ऑटो को एक तरफ से बन्द करने के सख्त निर्देश दिये गये। आईआरएडी पोर्टल पर दर्ज प्रविष्टियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे व शहरी क्षैत्र में नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़े करने वाले वाहन चालकों को समझाईश कर चालान करने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये व अधिक से अधिक पेट्रोलिंग करते हुए चालान बनाने के निर्देश भी दिये गये। खनिज क्षेत्र में चल रही ट्रेक्टर, ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु कैम्प आयोजित कर परिवहन पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। जिले से गुजरने वाली सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर ही रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सडको पर दुर्घटनाओ को रोकने बाबत पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं को हटाने व सिग पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के भी निर्देश दिये गये। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये व प्रभारी यातायात शाखा द्वारा अवैध वाहनों को जब्त करते हुए स्थाई तौर पर हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम व नगर विकास न्यास को निर्देश किये गये। शहर की सड़कों के चौराहों पर ऑटो बेतरतीब ढ़ंग से खड़े रहते हैं जिनके कारण दुघर्टनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता हैं। गठित कमेटी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा शहरी क्षैत्र व ग्रामीण क्षैत्र में सड़कों के किनारे उग रही झाड़ियों को समय-समय पर हटाने के निर्देश भी दिये गये। एनएच एवं शहरी क्षैत्र में चिन्हित ब्लेक स्पॉट के स्थायी एवं अस्थायी सुधार हेतु सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। सभी ब्लैक स्पॉट (जैसे कोटड़ी चौराहा, पुर, धूलखेड़ा इत्यादि) के सुधारीकरण का कार्यो का सत्यापन कराकर कार्य पूर्ण होने की सुनिश्चितता करने के निर्देश प्रदान किये गये एवं शहर में शेष रहे सर्किलों पर सूचना बोर्ड लगाने, लाईनिंग कार्य कराने, शहर के समस्त सड़कों पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर समय-समय पर अतिक्रमण हटाने एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगर विकास न्यास एवं प्रभारी यातायात पुलिस शाखा को सर्किट हाउस के निकट अव्यवस्थित तरीके से खडे सभी वाहनों व निजी बसों को बस स्टेण्ड हेतु पर्याप्त स्थान नही मिलने तक चालान एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पाबंद किया गया हैं।