
भीलवाड़ा : बनास नदी को पार करता बुजुर्ग बहा
भीलवाड़ा। कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के चोहली गांव में उफान मारती बनास नदी को पार करते समय एक बुजुर्ग पानी के बहाव के साथ बह गया है, सूचना पर काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरिया मौके पर पहुंची, मौके पर उच्च अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ टीम को सूचना दी । थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए, जिसमें चोहली गांव के पास से गुजर रही बनास नदी की पुलिया पर 4 फीट पानी चल रहा, इसी दौरान खाखूदा निवासी शंकर पिता प्रताप भील 60 वर्ष चोहली से राजगढ़ की तरफ जाने के लिए पैदल ही उफान मारती पुलिया पार करने का प्रयास किया, तेज बहाव के चलते बुजुर्ग शंकर लाल पानी के साथ बह गया, जो कुछ दूर जाकर एक बबुल के पेड़ को पकड़ लिया, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह ज्यादा देर नहीं रुक पाया और पानी के साथ बह गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तथा एसडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया ।