
भीलवाड़ा : विश्व चैंपियन अश्विनी बिश्नोई का सेवादल जिला कांग्रेस भीलवाड़ा ने किया स्वागत
भीलवाड़ा। जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गोल्ड मेडल लाने वाली पुर भीलवाड़ा की लाडली बिटिया अश्विनी विश्नोई का भीलवाड़ा आगमन पर रेलवे स्टेशन पर पुर शिव व्यायाम साला के उस्ताद जगदीश बिश्नोई पुर शिव व्यायाम साला कुश्ती कोच कल्याण बिश्नोई का स्वागत किया गया इस अवसर पर सेवादल उपाध्यक्ष कुन्दन शर्मा , शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अमरवाल सेवादल महासचिव शिवराज सुराणा संदीप टेलर पूर्व पार्षद सुरेश बंब सेवादल जिला संगठन मंत्री आपदा प्रबंधन संयोजक जिला श्याम लाल पाराशर सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।