Dark Mode
IGL, MGL और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में बड़ी गिरावट

IGL, MGL और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd.) के शेयरों में आज यानी सोमवार (18 नवंबर) को भारी गिरावट गिरावट देखने को मिल रही है। IGL और MGL शुरुआती कारोबार में 15 फीसदी तक फिसल गए थे। वहीं, अदाणी टोटल गैस में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


GAIL (इंडिया) ने एलान किया कि उसने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए गैस आवंटन में 13 से 20 फीसदी की कटौती कर दी है। इससे IGL और MGL के साथ अदाणी टोटल गैस जैसी कंपनियों के मार्जिन पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। सिटी गैस कंपनियों को उनकी CNG सेल्स वॉल्यूम जरूरतों के लिए 6.5 डॉलर/mmbtu (मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) के फिक्स्ड प्राइस पर घरेलू गैस का आवंटन होता है। अगर घरेलू गैस का आवंटन घटेगा, तो इसका सीधा असर उनके मुनाफे पर पड़ेगा। GAIL ने इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अदाणी टोटल गैस के आवंटन में क्रमश: 20, 18 और 13 फीसदी की कटौती की है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने भी आवंटन में 16-20 फीसदी की रेंज में कटौती की थी। हालिया कटौती के बाद सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों को APM आवंटन अब करीब 30-35 फीसदी है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि 2025 के मध्य तक सिटी गैस कंपनियों का घरेलू गैस आवंटन जीरो हो जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!