Dark Mode
टाटा पावर ने भूटान की ड्रुक पावर के साथ साझेदारी की

टाटा पावर ने भूटान की ड्रुक पावर के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली । टाटा पावर ने भूटान में 5,000 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के विकास के लिए वहां की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लि. (डीजीपीसी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। डीजीपीसी, ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लि. की अनुषंगी कंपनी है। यह भूटान की एकमात्र बिजली उत्पादन कंपनी है। टाटा पावर ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह एशिया के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में दोनों देशों की दो प्रमुख बिजली कंपनियों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी है। बयान के अनुसार, सहयोग के माध्यम से कम-से-कम 5,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।
इसमें 1,125 मेगावाट क्षमता की डोरजिलुंग जलविद्युत परियोजना सहित 4,500 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. 500 मेगावाट की सौर परियोजनाएं(टीपीआरईएल) विकसित करेगी। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘टाटा पावर की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी क्षेत्र में पसंदीदा स्वच्छ ऊर्जा भागीदार के रूप में हमारी साख को मजबूत करती है। हम मिलकर 5,000 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता सृजित करेंगे।’’

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!