
बिजयनगर : नि:शुल्क मिर्गी रोग शिविर में 127 रोगी हुए लाभान्वित
बिजयनगर। श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा माह के तृतीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 16 सितंबर मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की *कैंप में राजकीय चिकित्सालय गुलाबपुरा के वरिष्ठ डॉक्टर भागीरथ मीणा साहब ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 127 मरीजों को 18 नए मरीजों सहित सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आज के कैम्प के लाभार्थी महिला मंडल ब्यावर अध्यक्ष श्रीमती शांता जी डांगी,मंत्री श्रीमती मोनिका जी चोरड़िया एंव रिखब चंद जी, शांता डांगी ब्यावर रहे। शिविर में रामलाल ने मरीजों को मिर्गी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद जैन खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी बंधुओ का स्वागत अभिनंदन किया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौरड़िया ने आभार व्यक्त किया। श्रीमती शांता जी डांगी एवं मोनिका जी चोरड़िया ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं दी । शिविर का संचालन पदम चंद खटोड़ ने किया।