
बीकानेर: अरविंद मिढ्ढा ने सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की दी बधाई
बीकानेर। बीकानेर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने रविवार को सभी प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि "दीप जगमगाते रहे, घर झिलमिलाते रहे, साथ रहे हम जब, तो दिल मुस्काते रहे, मां लक्ष्मी की कृपा बने हम पर,धन वैभव सब पाते रहे, आपके घर की चौखट पर, खुशियां सदा आते रहे।एवं इस खास मौके पर, आप सभी के घर में आपके खुशहाली हो, रोशनी के त्योहार है आया, मुबारक आपको दिवाली हो।