गणगौर पूजन कर निकाला बिंदौरा
रतनगढ़। अंचल में गणगौर पर्व को लेकर नव विवाहिताओं व युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन व व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है। वहीं इस पर्व को लेकर युवतियां अच्छे वर की कामना करती हैं। श्रीमती स्नेनेहलता यादव ने बताया कि होलिका दहन के दूसरे दिन से 16 दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर नव विवाहित महिलाएं व युवतियां सुबह-शाम गणगौर का पूजन करती है। इस दौरान गणगौर को पानी पिलाया जाता है और विशेष लोक गीतों से रिझाया जाता है। इसी क्रम में गणगौर का बिंदौरा निकाला गया। गणगौर के 16 वें दिन कुवों पर गणगौर का विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर गीता देवी,, देवकी शर्मा, कविता शर्मा, कोमल पिपलवा, चंचल, मीनू, अंकिता, अनूराधा आदि उपस्थित थी।