भाजपा ओबीसी मोर्चा ने गौ-शाला में किया वृक्षारोपण
टोंक । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सभापति गणेश माहुर एवं ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर के द्वारा नसिया के बालाजी गौशाला में पार्टी के पदाधिकारी के सानिध्य में 21 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, मंडल महामंत्री शंकरलाल विजयवर्गीय, सत्कार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश छामुनिया, जिला महामंत्री पं. महावीर शर्मा, मोनू सैनी एवं रोहित सैनी आदि मौजूद थे।