भाजपा बोली- कांग्रेस की प्रवृत्ति है अलोकतांत्रिक और तानाशाही
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद के गंभीर आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी को तानाशाह बताया है। मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,यह घटना कांग्रेस की तानाशाही और “आपातकाल वाली सोच” को दर्शाती है। शहज़ाद पूनावाला ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस पार्टी में असहमति की कोई जगह नहीं है और जो भी नेता नेतृत्व से सवाल करता है, उसे डराने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से लोकतंत्र की बात करती रही है, लेकिन पार्टी के अंदर ही लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया जाता। उन्होंने दावा किया कि डॉ. शकील अहमद को नुकसान पहुंचाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने मंगलवार को एक्स पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनके पटना और मधुबनी स्थित आवासों पर हमला करवाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अंदर अपनी बात और असहमति खुलकर रखते रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे अपनी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है।