भाजपा का सदस्यता अभियान कोलसिया व बुगाला में आयोजित किया
नवलगढ, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कोलसिया पंचायत और बुगाला पंचायत में सदस्यता अभियान किया गया संयोजक विकेश कुलहरी ने सैकड़ो लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और विकेश कुलहरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश प्रथम की भावना के साथ काम कर रही है और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे विश्व में देश को गौरव हासिल कराया है और वंचित के विकास के लिए समग्र विकास के लिए अंतिम लाइन में जो खड़ा है उस व्यक्ति के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार कृत संकल्पित है। और विकेश कुलहरी ने कहा कि नवलगढ़ विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी को जीताना है व सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की जो पार्टी देश के लिए इतने काम कर रही है और प्रदेश में सुरक्षित राजस्थान बनाने का काम करेगी उसी को हम जिताने का संकल्प लेते हैं।नरेंद्र ओलखा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिध हनुमानसिंह,संदीप,राजवीर,कृपासिं ह,सुनील, सुभाष, मुकेश अन्य लोग मौजूद रहे।