 
                        
        ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एसबीआई के सामने अदानी समूह के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
छीपाबडौद- बारां. छीपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अदानी ग्रुप के खिलाफ छीपाबड़ौद एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन किया गया । ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता अनीस खान ने बताया कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व वक्ताओं ने अदानी समूह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मांग की "एसबीआई", "एलआईसी" हमारे देश का गौरव है इसे अदानी को फायदा पहुंचाने का जरिया ना बनाएं,आम जनता का पैसा अडानी को वापस करना होगा मोदी जी अडानी पर मेहरबानी बंद करो,गौतम अडानी की संसदीय समिति से जांच करानी होगी,गौतम अडानी की संपत्ति जप्त करो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बर्खास्त करो आदि नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया । जिसमें कविता मीणा पूर्व प्रधान, महेंद्र चौधरी पूर्व परिषद सदस्य, जिला महासचिव ब्रजराज मीणा, अभिभाषक संघ अध्यक्ष आसिफ अली खान,पूर्व प्रधान सुरेंद्र मालव भंवर सिंह पवार, नारायण मीणा, जिला सचिव सत्यनारायण माथोडिया, जिला सचिव मुकेश शुक्ला , प्रेम चौधरी,सिद्धार्थ सिंह, भरत मीणा,डॉक्टर नफीस कुरेशी, भंवरलाल कालखर,राकेश राई,जगदीश गोड,मंजूर भाई,श्याम सुंदर सुमन,रिंकू सेन, कैलाश लोधा सारथल,रामनिवास मालव, ,जाकिर भाई बिलेंडी,जितेंद्र नागर,ओम मीणा,विजय शंकर नागर, शुभम मीणा हंसराज मीणा, मांगीलाल भील रघुवीर जी गुर्जर नंदकिशोर वर्मा पंचायत समिति सदस्य, पंकेश जरवाल मेघराज नागर वार्ड पंच फैजान खानअशफाक मंसूरी,घासी लाल नागर,बाबू लाल मीणा, सोनू मालव,सत्य नारायण नागर, कालू मंसूरी, बाबूलाल पछाड, राम कल्याण भील,नंद किशोर, गोलू गुर्जर गोलू योगी दुलीचंद मीना, अंकित मेहता प्रमोद मेहता शेरा गोल्ड आदि नेताओ ने भाग लिया !
 
                                                                        
                                                                    