Dark Mode
X पर बंद होगा ब्लॉक करने का फीचर

X पर बंद होगा ब्लॉक करने का फीचर

मस्क ने कहा- म्यूट करने का फीचर जारी रहेगा, ब्लॉक का अब कोई मतलब नहीं


नई दिल्ली . माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर अब ब्लॉक करने वाला फीचर बंद हो जाएगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यूजर अब 'ब्लॉक' करने की जगह 'म्यूट' (mute) कर पाएंगे। हालांकि, डायरेक्ट मैसेजिंग (DMs) के लिए ब्लॉक करने का फीचर जारी रहेगा।
ब्लॉकिंग फीचर का कोई मतलब नहीं
'टेस्ला ऑनर्स सिलिकॉन वैली' अकाउंट के एक सवाल के रिप्लाई में मस्क ने कहा-' DM को छोड़कर ब्लॉक फीचर को डिलीट किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'इसका (ब्लॉकिंग फीचर) अब कोई मतलब नहीं रह गया है।' लोगों ने कहा- बढ़ेगी हैरेसमेंट की घटनाएं
मस्क के इस ऐलान के बाद लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। यूजर्स ने हैरेसमेंट, धमकियां और स्टॉकिंग जैसी समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। एक यूजर ने कहा कि मैं लोगों को हमेशा सेफ्टी कारणों के चलते ब्लॉक करती थी। ब्लॉक करने के फीचर को बंद करने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए। क्या है ब्लॉक और म्यूट में अंतर?
ब्लॉक करने के फीचर से यूजर दूसरे यूजर को मैसेज करने, अपना पोस्ट देखने, उसे रि-ट्वीट करने और शेयर करने जैसी चीजों से रोक देता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी अकाउंट A को ब्लॉक करते हैं, तो वह आपकी ओर से की गई किसी भी एक्टिविटी को नहीं देख पाएगा। वहीं म्यूट करने से कनेक्शन को तोड़े बिना यूजर्स के टाइमलाइन से वह पोस्ट हट जाता है। हालांकि, वह आपको मैसेज कर सकता है।

ट्विटर CEO बनने के बाद मस्क के 4 बड़े फैसले...

एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में हैं।

1. आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। जब मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली थी, तो उसमे करीब 7500 एम्प्लॉई थे। फिलहाल कंपनी में करीब 2500 कर्मचारी रह गए हैं।

2. कई ब्लॉक अकाउंट को अन-ब्लॉक किया
नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था।

3. ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की
एलन मस्क ने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 650 रुपए है। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपए महीना है। इसमें ब्लू टिक, लंबे वीडियो पोस्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

4. कैरेक्टर लिमिट बढ़ाई, पोस्ट पढ़ने की लिमिट
मस्क ने पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 25,000 कर दी है। पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी अप्लाय की है। वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ सकते हैं।

5. ट्विटर का नाम बदल कर X किया
पिछले महीने ट्विटर का नया नाम 'X' किया गया था। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नीली चिड़िया वाला लोगो भी बदल गया है।

6. DP बदला तो ब्लू टिक हटाया
भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों ने X पर अपना फोटो बदल कर तिरंगे का फोटो लगाया, जिसके बाद कई बड़े लोगों के ब्लू टिक हटा दिए गए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!