बजट जनता के लिए निराशाजनक– विकास चौधरी
मदनगंज किशनगढ़। केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट जनता के लिए अंतिम बजट जनता के लिए निराशाजनक है। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने कहा कि बजट में आत्म प्रशंसा वाक्यों वाली सत्ता लौलुप सरकार ने जनता को अगले वर्षों के लिए झूठे सपने बुनने का कार्य किया है। केंद्र सरकार 10 वर्षों से शब्दों के जाल में जनता को फंसा कर उनके खून- पसीने की कमाई पूंजीपति मित्रों को परोसने का कार्य कर रही है। जैसा कि इस बजट में करदाताओं केलिए ना कोई टैक्स में छूट है, ना कोई जीएसटी रिफॉर्म की बात है। यह बजट रोजगार की मांग कर रहे युवाओं, गरीब, किसान मजदूर वर्ग के लिए कोरा कागज है।