 
                        
        आर्मी स्कूल में 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए बंपर नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
नई दिल्ली। यदि आप एक टीचर है और स्कूल में एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। दरअसल, आर्मी पब्लिक स्कूल जोरहाट में बालवाटिका, एलडीसी, सुपरवाइजर, वॉचमैन, गार्डनर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्ती पर आवेदन जारी है। अगर आप इनमें से किसी भी पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो जल्द ही आवेदन करें। बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 2 नवंबर में है और फॉर्म को ऑफलाइन स्कूल में भेजना जरुरी है। इस भर्ती से संबंधित आपको सारी जानकारी बताते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- बालवाटिका: (मदर टीचर) 02
- एलडीसी: (LDC) 01
- नर्स: 01
- सुपरवाइजर: 01
- वॉचमैन: 09
- ग्रुप डी स्टाफ: 06
- गार्डनर: 02
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। बालवाटिका की पोस्ट टीचिंग के लिए उम्मीदवार के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 2 साल का नर्सिंग टीचर प्री डिप्लोमा और 2 साल की नर्सरी बीएड की होनी चाहिए। एलडीसी के लिए ग्रेजुएट और सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएशन के साथ 5 साल का एडमिनिस्ट्रेशन में अनुभव मांगा गया है। नर्स के लिए 12वीं पास नार्सिंग डिप्लोमा न्यूनतम 5 साल एक्सपीरियंस होना जरुरी है। वहीं, वॉचमैन, ग्रुप डी और गार्डनर के लिए 10वीं पास अनुभवी अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। अपनी योग्यता के अनुसार, अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें।
आयु सीमा
ग्रुप डी स्टाफ, वॉचमैन और गार्डनर के लिए फ्रेश कैंडिडेट्स 40 साल और अनुभवी 57 साल तक अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
इन भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा। आवदेन करने के लिए 250 रुपये का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।
कैसे करें आवेदन
इस वैकेंसी के लिए स्कूल को आवेदन पत्र भरकर ऑफलाइन भेजना होगा। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.apsjorhat.org पर जाएं। अब आपको नोटिफिकेशन नजर आएगा, उसमें आपको एप्लिकेशन फॉर्म का फॉर्मेट मिलेगा। इसे डाउनलोड करके आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें। सभी जानकारी को पैन से भर दें। सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स को साथ में ही अटैच कर दें और स्कूल के पते पर आखिरी तारीख 2 नवंबर 2025 तक भेज दें।
पता
पता है- प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल, जोरहाट, चराइबाही सैन्य स्टेशन, डाकघर - चराइबाही, जिला - जोरहाट (असम), पिन - 758616। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्चुअल है।
 
                                                                        
                                                                    