 
                        
        डिजिटल मार्केटिंग से खोलें इनकम के नए रास्ते
नई दिल्ली। आज के समय में अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए डिग्री का होना बेहद जरूरी माना जाता है। लेकिन यह सोच अब पूरी तरह से सही नहीं रह गई है। क्योंकि डिजिटल के युग में कई ऐसे करियर ऑप्शन हैं, जहां सिर्फ आपके टैलेंट, स्किल और मेहनत से लाखों रुपए कमा सकते हैं। वह भी बिना किसी डिग्री के। इनमें खास बात यह है कि ये सिर्फ नौकरियां नहीं बल्कि फ्रीलांसिंग या खुद का काम करने का भी मौका देती हैं। वहीं कुछ फील्ड्स में कंपनियां सिर्फ स्किल्स के आधार पर लोगों की हायरिंग करती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसी शानदार नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है और आपको सैलरी भी लाखों में मिलती है।
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
बता दें कि यह एक ऐसी फील्ड है, जहां पर डिग्री से ज्यादा एक्सपीरियंस और स्किल्स को अहमियत दी जाती है। अगर आप SEO, कंटेंट क्रिएशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग आदि में एफिशियएंट हैं, तो आप आसानी से 50,000 से 1 लाख रुपए या फिर इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। इसके लिए कई यूट्यूब ट्यूटोरियल्स और ऑनलाइन कोर्सेज भी मौजूद हैं। जहां से आप स्किल्स सीख सकते हैं। इस फील्ड में फ्रीलांस या जॉब दोनों ही ऑप्शन हैं।
फोटोग्राफर/वीडियोग्राफर
अगर आपको वीडियो और फोटोग्राफी करना पसंद है, तो आप कॅरियर के रूप से यह प्रोफेशन बना सकते हैं। इस काम के लिए डिग्री की जरूरत नहीं होती है, बस आपकी सही टेक्निकल नॉलेज और क्रिएटिव सोच जरूरी होती है। इवेंट, शादी, फैशन और प्रोडक्ट फोटोग्राफी जैसी फील्ड में लोग लाखों में कमाते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं, तो अपनी प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स को खोज सकते हैं।
यूट्यूबर/कंटेंट क्रिएटर
आज के समय में YouTube एक बड़ा कॅरियर ऑप्शन बन गया है। अगर आपके पास किसी विषय की अच्छी जानकारी है, तो आप शिक्षा, मनोरंजन, खाना और व्लॉगिंग आदि कर सकते हैं। इसके लिए किसी डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है। वहीं सफल यूट्यूबर हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं। इसके लिए आपको थंबनेल, वीडियो एडिटिंग और ट्रेंड्स की समझ होनी चाहिए।
ऐप डेवलपर/प्रोग्रामर
अगर आपको भी कोडिंग और ऐप बनाने का शौक है, तो आप सेल्फ ट्रेनिंग से एक सफल ऐप डेवलपर बन सकते हैं। आज के समय में कई ऐसे बड़े प्रोग्रामर हैं, जिन्होंने कॉलेज पढ़ाई पूरी नहीं की, लेकिन प्रैक्टिकल स्किल्स की सहायता से लाखों की कमाई कर रहे हैं। JavaScript, Flutter और Python जैसी भाषाएं सीखकर आप फ्रीलांसिंग या नौकरी कर सकते हैं।
फ्रीलांस राइटर/ट्रांसलेटर
अगर आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो आप ब्लॉगिंग, फ्रीलांस राइटिंग या फिर ट्रांसलेशन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एजुकेशन पोर्टल, न्यूज वेबसाइट्स, कंपनियों और यूट्यूब चैनलों में कंटेंट राइटर की मांग है। आप बिना डिग्री के भी घर बैठे 30,000 से 1 लाख रुपए महीने कमा सकते हैं।
 
                                                                        
                                                                    