
बूंदी : रोटरी क्लब ने लगाये बांस के ट्री-गार्ड
बूंदी । विगत् कुछ वर्षाें से रोटरी क्लब बून्दी द्वारा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सानिध्य में दधिमति माताजी मंदिर के सामने वन विभाग की चौकी से लेकर फूलसागर मोड़ तक सड़क के दोनों ओर कई पौधे लगाये गये है जो अब पेड़ का आकार लेने लगे है इन पौधो से साथ लोहे की जाली के ट्री-गार्ड लगवा कर सुरक्षा की गई थी परन्तु इनकों हर वर्ष अज्ञात लोग ले जाते है इसके मद्देनजर इस वर्ष नवाचार करते हुऐ बांस की ईको-फ्रेडंली ट्री-गार्ड बनवाये गये है ताकि पौधों की सुरक्षा भी रहे और चोरी का डर भी खत्म हो। क्लब सचिव जगदीश मंत्री ने बताया कि इसी क्रम में हर वर्ष के भॉंति रविवार 10 अगस्त को हनुमतधाम शक्करगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी जी के मुख्य आतिथ्य में क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच के नेतृत्व में शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं के साथ वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा एवं वर्ष भर की जिम्मेदारी का दायित्व प्रदान किया जावेगा।
इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चन्द्रभानु लाठी एवं सुरेश जागेटिया रोटरी क्लब सहित सभी संस्थाओं के सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मिलित रहने के लिए संपर्करत है।