मतदान को लेकर विभिन्न कार्यों का कैलेण्डर जारी
श्रीगंगानगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान गंगानगर क्षेत्र की 6 विधानसभाओं के चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान को लेकर विभिन्न कार्यों का कैलेण्डर जारी किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन मोक पोल पूर्ण होने एवं मतदान समय पर प्रारम्भ होने की सूचना आरओ के माध्यम से बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी द्वारा भेजी जायेगी। मतदान दिवस एवं मतदान दिवस के अगले दिन की विभिन्न सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ द्वारा तैयार कर भेजी जायेगी। मतदान पश्चात वापसी पर ईवीएम व अन्य रिकॉर्ड स्ट्रॉंग रूम तथा सील्ड रिकॉर्ड कोष कार्यालय में रखवाने का कार्य प्रभारी निर्वाचन, स्टोर, ईवीएम प्रकोष्ठ, टीओ व आरओ द्वारा किया जायेगा।
26 नवम्बर को मतगणना व्यवस्था, यातायात सुरक्षा, मतगणना स्थल प्रवेश, पार्किंग इत्यादि का कार्य प्रभारी अधिकारी मतगणना व्यवस्था प्रकोष्ठ एवं सामग्री संग्रहण व्यवस्था तथा जिला पुलिस, प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था संबंधी कार्य किये जायेंगे। 27 नवम्बर को मतदान केन्द्रवार-टेबल वार मतगणना प्लान तैयार आरओ व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जायेगा। 27 नवम्बर को मतगणना कार्मिकों, मतगणना पर्यवेक्षकों का प्रथम रेण्डेमाईजेशन, प्रभारी अधिकारी मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा किया जायेगा। 28 नवम्बर को ईटीपीबीएस मतगणना से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं डाक मतपत्र प्रकोष्ठ द्वारा दिया जायेगा। 29 नवम्बर को मतगणना दलों एवं मतगणना पर्यवेक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी कर तामील कराने का कार्य प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा।
30 नवम्बर को मतगणना स्थल पर अनुमत स्टॉफ/अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के पास प्रभारी अधिकारी मतगणना, कार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा जारी किये जायेंगे। 1 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से मतगणना कार्मिकों एवं मतगणना पर्यवेक्षकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं कार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा दिया जायेगा। 1 दिसम्बर को सायं 4 बजे से या पर्यवेक्षकों द्वारा निर्धारित समय पर विधानसभा क्षेत्र आवंटन हेतु मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन किया जायेगा। 2 दिसम्बर को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना स्थल के बाहर कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था का कार्य प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। 3 दिसम्बर को प्रातः 5 बजे मतगणना टेबल के आवंटन हेतु मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डेमाईजेशन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया जायेगा।