Dark Mode
इंडिगो की संचालक फर्म का पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

इंडिगो की संचालक फर्म का पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का बाजार पूंजीकरण बुधवार को एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली एयरलाइन है। बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर बुधवार को 3.55 प्रतिशत बढ़कर 2,619.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 4.12 प्रतिशत बढ़कर52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,634.25 रुपये पर भी पहुंच गया था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर 3.61 प्रतिशत चढ़कर 2,621.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। शेयर मूल्य में बढ़ोतरी होने से बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपये हो गया। इस साल अब तक बीएसई पर इस शेयर में 30.53 प्रतिशत उछाल आ चुका है जबकि इस अवधि में सेंसेक्स पांच प्रतिशत ही बढ़ा है।

इंडिगो ने अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले हफ्ते एयरबस को 500 विमानों का पक्का ऑर्डर देने की घोषणा की थी। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है। इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है और अब अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है। मई में घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 61.4 प्रतिशत थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!