
विद्यालय की छत पर लगी सोलर प्लेटें हुई चोरी मामला दर्ज
फलोदी। जिले के बाप तहसील में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतुसर में विद्यालय में दीपावली अवकाश के दौरान स्कूल की छत पर लगी सोलर प्लेटें चोरी हो गई , जिसका विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया ।
विद्यालय के अध्यापक मनोहरसिंह पुत्र श्री करनसिंह जाति राजपूत उम्र 56 साल पैशा नौकरी निवासी खेतुसर पुलिस थाना बाप जिला फलौछी हाल अध्यापक राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय खेतूसर ने रिपोर्ट दर्ज करके बताया कि दिनांक 7-11-2023 से 19-11-2023 तक मध्यावधि अवकाश होने के कारण विधालय बन्द है विधालय की छत के उपर 21 सौलर पैनल रेनेवेसिस 330-335 डबल्यू ई की लगी हुई थी जो दिनांक 17-11-2023 को रात्री के समय अज्ञात चोरो द्वारा सौलर पैनल चोरी कर लिये गये है चोरो के पदचिन्ह विधालय परिसर में मौजुद हैं । इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।