Dark Mode
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की ओर से चादर पेश

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की ओर से चादर पेश

  • अमन-चैन और खुशहाली की दुआ

अजमेर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर अजमेर में चादर पेश की। यह चादर मजार शरीफ पर पेश की गई, जहाँ नेताओं ने देश और जम्मू-कश्मीर में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही, फारूख अब्दुल्ला के स्वास्थ्य की ठीक होने के लिए भी प्रार्थना की गई।

चादर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अहमद मीर और हजरत बल नगर दरगाह खतीब के ईमाम द्वारा लेकर अजमेर पहुंचे। वहां, मखमली चादर और अकीदत के फूल दरगाह के खादिम फखरे मोइन के सदारत में पेश किए गए।

इस अवसर पर चादर लेकर आए प्रतिनिधियों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 813वीं जयंती पर सभी को बधाई दी। उमर अब्दुल्ला और डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने कामना की कि देश में अमन और चैन कायम रहे, हर व्यक्ति की तरक्की हो, और लोग आपसी भेदभाव भूलकर सौहार्दपूर्ण जीवन जियें। उन्होंने यह भी दुआ की कि देश में चल रही साजिशों से दूर रहकर भाईचारे का माहौल बना रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!