
आईफा में 'चमकीला' का सितारा चमका, कृति सेनन-विक्रांत मैसी ने बाजी मारी
इस शनिवार यानी के 8 मार्च की रात जयपुर में IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 की धूम रही। आईफा अवॉर्ड्स में बेहतरीन स्ट्रीमिंग कंटेंट के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। आईफा में अमेजन और नेटफ्लिक्स के लिए प्राइम नाइट रही, क्योंकि दोनों स्ट्रीमिंग दिग्गजों ने कई अवॉर्ड्स जीते। लोकप्रिय ग्रामीण ड्रामा पंचायत और इम्तियाज अली की म्यूजिकल बायोपिक अमर सिंह चमकीला ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस बीच, कृति सनोन और विक्रांत मैसी ने माइक-ड्रॉप मोमेंट का आनंद लिया, क्योंकि दोनों ही स्टार को बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मान दिया था। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन जीता अवॉर्ड्स।