चौहटन विधायक ने नव गठित ग्राम पंचायत आदर्श केकड़ का किया उद्घाटन
धनाऊ. चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नव गठित ग्राम पंचायत आदर्श केकड़ का फ़ीता काटकर उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया। विधायक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र में विकास कि कोई कमी नहीं रखी है विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए काह की सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, किसान सबके क्षेत्र में बहूत विकास के कार्य किए है हमने जो मांगा हमे दिया है अब हमे सरकार को रिपीट करवानी है सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ना हैं ताकि विकास तेजी से आगे बढ़ता रहे साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। अवसर पर सेकड़ो ग्रामीणों ने विधायक का गर्म जोशी से स्वागत कर मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किय। इस अवसर पर बसीर खान चेयरमैन भूमि विकास बैंक बालोतरा, रमेश कुमार भील प्रधान सेड़वा,महेंद्र पाल सरपंच शेरपुरा, अनिल कुमार सरपंच आदर्श केकड़, गोकल राम जांगिड़ विकास अधिकारी सेड़वा,रूगनाथ बिश्नोई,पूर्व उप प्रधान सेड़वा,रुपा राम मूढ़, उप प्रधान सेड़वा,खेता राम बेनीवाल सरपंच केकड़, खेता राम भांभू प.स. सेड़वा,देदा राम सरपंच रोहिल्ला पशिचम, रमेश जी जीएसएस अध्यक्ष,नेना राम उप सरपंच केकड़, सहित दर्जनो जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भव्य उदघाटन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।