
चित्तौड़गढ़ : आयुर्वेदिक दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 23 सितंबर को
चित्तौड़गढ़। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) विभाग द्वारा 10वां आयुर्वेद दिवस “Ayurveda for People & Planet” थीम पर मंगलवार, 23 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 2 बजे से उपनिदेशक आयुर्वेद कार्यालय प्रांगण, सेटेलाइट चिकित्सालय परिसर, चित्तौड़गढ़ में होगा। उपनिदेशक आयुर्वेद तरुण प्रमाणिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद, चित्तौड़गढ़ श्री चन्द्रप्रकाश जोशी होंगे तथा अध्यक्षता माननीय विधायक, चित्तौड़गढ़ श्री चन्द्रभान सिंह आक्या करेंगे। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रत्येक औषधालय व चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही, राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ एवं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, भादसोडा में “मां योजना” का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में इसकी भूमिका तथा जन-जन तक आयुर्वेद को पहुँचाने के संकल्प पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा। आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा।