चूरू: राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए संकल्पबद्ध भजनलाल सरकार
राजस्थान बजट 2026–27 के लिए आमजन 10 जनवरी, 2026 तक दे सकते हैं सुझाव
चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। प्रदेश सरकार किसान, युवा, महिला व गरीब वर्ग को केन्द्र में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में ही प्रदेश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की समुचित भागीदारी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान बजट 2026–27 के लिए आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। यह पहल सहभागी शासन और समावेशी विकास की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आमजन अपने बहुमूल्य सुझाव 10 जनवरी, 2026 तक वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://finance.rajasthan.gov.in के माध्यम से अथवा जारी किए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा “हमारा संकल्प – आपणो अग्रणी विकसित राजस्थान” की भावना के साथ प्रदेश को विकास के नए आयामों तक पहुँचा रहे हैं। बजट के लिए आमजन के सुझाव की यह पहल “विकसित राजस्थान @2047” के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग से विकास, कल्याण एवं आर्थिक प्रगति से जुड़े सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के विकास से जुड़े निर्णयों में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित हो, जिससे प्रदेश की वास्तविक आवश्यकताओं, आकांक्षाओं एवं प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित किया जा सके।