Dark Mode
चूरू: नागरिकों को उनकी जमा पूंजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करें : सुराणा

चूरू: नागरिकों को उनकी जमा पूंजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करें : सुराणा

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को 'आप की पूंजी— आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि 'आपकी पूंजी —आपका अधिकार' अभियान केवल धन वापसी का साधन नहीं, बल्कि लोगों को फाइनेंशियल लिटरेसी से जोड़ने का बड़ा प्रयास है। नागरिकों को उनकी जमा पूंजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करें और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाएं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं का खाता निष्क्रिय रहने पर राशि आरबीआई के पास पहुंच जाती है, लेकिन नागरिक का अधिकार बना रहता है। इसी को आसान बनाने के लिए आरबीआई ने ‘उद्गम पोर्टल’ शुरू किया है, जहां किसी भी परिवार द्वारा केवल नाम और कुछ मूलभूत विवरण दर्ज करने से देशभर के सभी बैंकों में मौजूद अनक्लेम्ड रकम का पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि कई बार मृत्यु, स्थानांतरण या जानकारी के अभाव में परिवारों को पता ही नहीं चलता कि किस बैंक में क्या राशि पड़ी है। उद्गम पोर्टल इस समस्या का स्थायी समाधान है। उन्होंने कहा कि जन — धन योजना के तहत खोले गए खातों को सही तरीके से संचालित करने हेतु जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बैंकों में करीब 49.70 करोड़ के अनक्लेमड डिपॉजिट निस्तारण के लिए लंबित है। नागरिक व बैंकर्स के समन्वय से इनका निस्तारण किया जाए। जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने उत्तराधिकारी प्रमाण— पत्र की प्रक्रिया को सरल करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल किया जाए ताकि आसानी से धन मिले, इसके लिए दस्तावेजों को न्यूनतम किया जाए। अतिथियों ने कार्यक्रम में 95 लाभार्थियों को भुगतान के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। एलडीएम राहुल देवराव गोले ने बताया कि बैंकों मे कुल 49.70 करोड़ रुपए अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड प्राप्त करने हेतु सहायता काउंटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिले में बड़ी संख्या में लोग बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, पीएफ, म्यूचुअल फंड में जमा अपनी ही पूंजी से अनजान हैं। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के विरेन्द्र चारण, झुंझुनूं बीओबी के आरएम दिनेश आर्या, एसबीआई के आरएम सतीश चौधरी, आरएनबी आरएम अनिल अग्रवाल, नाबार्ड डीडीएम जीएल निर्वाण, एलडीएम राहुल गोले आदि ने खातों से राशि प्रदत्त करने की संपूर्ण जानकारी, आवश्यक दस्तावेज व आरबीआई की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने मौजूद नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि परिवेश के वंचित लाभार्थियों की पहचान में बैंकों की सहायता करें ताकि किसी भी पात्र को उसका हक वापस दिलाने में देर न हो। संचालन प्रमेन्द्र शर्मा ने किया।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!