Dark Mode
चूरू : पराक्रम सिंह ने किया न्यू सैनी पिक्चर हाउस का उद्घाटन

चूरू : पराक्रम सिंह ने किया न्यू सैनी पिक्चर हाउस का उद्घाटन

चूरू। स्थानीय आलोक सिनेमा के सामने स्थित सैनी मार्ट में नवरात्रा स्थापना के अवसर पर सोमवार को न्यू सैनी पिक्चर हाउस का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पराक्रम सिंह राठौड़ ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने की। इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना करवायी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि ही प्रतिष्ठान का मुख्य ध्येय होना चाहिये। उन्होंने कहा कि वस्तु की गुणवत्ता व ग्राहकों से मृदुल व्यवहार ही एक अच्छे प्रतिष्ठान की पहचान होती है। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक ओमप्रकाश सैनी ने शोरूम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर भाजपा नेता दीनदयाल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, भाजपा अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान, पार्षद भागीरथ सैनी, कैलाश कुमार सैनी, किशनलाल दहिया, परमेश्वरलाल बागड़ी, जगदीश बालाण, लालचंद राव, सतीश सैनी, फरियाद खान सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। प्रबंधक आनंद सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!