चूरू: चाइनीज मांझे पर कार्रवाई करें : सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों पर की चर्चा, दिए निर्देश, कहा — अधिकारी विभागीय कार्यक्रमों की करें समुचित मॉनीटरिंग
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समुचित दिशा —निर्देश दिए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगरनिकाय अधिकारी व विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई करें। जिले में चाइनीज मांझे के उपयोग एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। चाइनीज मांझे से प्रतिवर्ष हजारों लोग घायल होते हैं। इसलिए जनसुरक्षा को देखते हुए अधिकारी फील्ड में रहकर चाइनीज मांझे के उपयोग एवं बिक्री पर कार्रवाई करें। व्यापारियों व उपयोगकर्ताओं से समझाइश करें तथा चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने 14 जनवरी से 30 जनवरी तक चलाए जाने वाले पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर समुचित निर्देश दिए।
संपर्क पोर्टल प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर परिवादियों को करें संतुष्ट
इस दौरान जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में विभाग स्तर पर लंबित प्रकरणों, डिस्पोजल टाइम की प्रकरणवार चर्चा करते हुए कहा की डिस्पोजल समय को कम करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से परिवादियों को संतुष्ट करें। इसी के साथ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से प्रकरणों को देखें तथा सुनिश्चित करें कि समयबद्ध निस्तारण से परिवादियों का संतुष्टि स्तर बेहतरीन हो। अधिकारी ई— फाइल व ई— डाक पेंडेंसी का एनालिसस करें तथा सुनिश्चित करें कि अनावश्यक पेंडेंसी न रहे तथा डिस्पोजल टाइम न्यूनतम हो।
निर्वाचन गतिविधियों का हो समयबद्ध संपादन
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के प्रकाशन, दावे व आपत्तियों, अंतिम प्रकाशन को लेकर निर्धारित कार्यक्रम की चर्चा करते हुए समुचित दिशा — निर्देश दिए। इसी दौरान तथा एसआईआर — 2026 अंतर्गत जारी नोटिस में सुनवाई, आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में भी सभी ईआरओ व एईआरओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर अंतर्गत जारी नोटिसों में संबंधित व्यक्ति के स्वयं उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उनके अधिकृत प्रतिनिधि को भी उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की गई है, इसलिए गाइडलाइन की पालना करते हुए निस्तारण करें। इसी के साथ प्राप्त फॉर्म 6, 7 व 8 का भी समयबद्ध डिस्पोजल करें। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा इम्यूनाइजेशन व टीकाकरण में गैप को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों, आईसीडीएस अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों को मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के कार्यों को लेकर भी समुचित निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यों में बकाया प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृतियों को लेकर चर्चा की तथा अटल ज्ञान केन्द्र में भी वित्तीय स्वीकृतियों के लंबित प्रकरणों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी के साथ रिचार्ज शाफ्ट प्रस्ताव, पंच गौरव योजना अंतर्गत कार्यों, एनएफएसए आवेदनों, लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सहित विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। एडीएम अर्पिता सोनी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकरणों की चर्चा कर विस्तृत निर्देश दिए। सीईओ श्वेता कोचर ने आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना के बारे में कार्ययोजना की जानकारी दी। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।