Dark Mode
जयंत चौधरी ने कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई

जयंत चौधरी ने कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई

जयपुर। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सीकर के ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान (जीएमएसएस) में वर्चुअल रूप से कौशल रथ पहल का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य जिले में युवाओं के लिए कौशल जागरूकता और रोज़गार से जुड़े प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ावा देना है। इस समारोह में कौशल रथ के जिला-व्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। साथ ही, कौशल इकोसिस्टम को मजबूत करने और विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित समुदायों की कौशल अवसरों तक पहुंच सुनिश्चित करने पर भारत सरकार के बढ़ते प्रयासों को भी रेखांकित किया गया। वर्चुअल रूप से इस पहल का उद्घाटन करते हुए कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, “भारत की विकास गाथा सिर्फ़ मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि सीकर जैसे ज़िलों में भी लिखी जाएगी। आज हमारा ध्यान जागरूकता से आकांक्षा और प्रशिक्षण से सार्थक कार्य की ओर बढ़ने पर हैं। कौशल रथ जैसी पहल स्थानीय स्तर पर निहित, विश्व स्तर पर प्रासंगिक कौशल के निर्माण की दिशा में बदलाव को दर्शाती है। जहां युवाओं को न केवल आज की नौकरियों के लिए बल्कि कल की विकसित होती अर्थव्यवस्था के अवसरों के लिए भी तैयार किया जाता है।" इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी नारायण सिंह, नदबई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना, जीएमएसएस के संरक्षक चयन सिंह आर्य और जीएमएसएस के अध्यक्ष झाबरमल सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति और हितधारक शामिल हुए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!