Dark Mode
शहर पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अभियान

शहर पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अभियान

7 तस्करों से लगभग 1 करोड़ रूपये के मादक पदार्थ जब्त

कोटा । कोटा शहर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयापुरा एवं रानपुर ने अलग-अलग 3 कार्यवाही करते हुए 7 तस्करों से अवैध मादक पदार्थ 245 ग्राम स्मैक, 20 किलो गांजा, 16 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा एवं 125 ग्राम अफीम जप्त की है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये है।
पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि 25 जुलाई को थाना नयापुरा क्षेत्र में थानाधिकारी थाना नयापुरा को मय जाप्ता गश्त के दौरान सीबी गार्डन के पास एक संदिग्ध युवक सतूराम पुत्र हीराराम उम्र 22 वर्ष निवासी शेरगढ जिला जोधपुर मिला, जिसकी नियमानुसार तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 189.45 ग्राम स्मैक जप्त की गई। युवक सतूराम सीबी गार्डन के पास किसको स्मैक देने के लिए लिए आया था , इसके संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
इसी तरह 25 जुलाई को रात्रि नाकाबन्दी के दौरान थानाधिकारी रानपुर द्वारा झालावाड से कोटा आ रही राजस्थान रोडवेज की बस को चौक किये जाने पर बस में सवार संदिग्ध युवक फैजल पुत्र पीर मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी वन विहार कोलोनी जयपुर के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक जप्त की गई। बस में सवार अन्य संदिग्ध युवक इरफान पुत्र बन्दु खान उम्र 35 साल निवासी शाहपुरा जयपुर के कब्जे से 35 ग्राम स्मैक तथा रतनाराम चौधरी पुत्र रामनिवास उम्र 18 साल निवासी भोपालगढ जिला जोधपुर के कब्जे से 15 किलो डोडा चूरा जप्त किया गया । 26 जुलाई को प्रातः नाकाबन्दी के दौरान थानाधिकारी रानपुर द्वारा झालावाड से कोटा आ रही एम आर ट्रेवल्स की प्राईवेट बस को चौक किये जाने पर बस चालक मांगी लाल पुत्र बाबू लाल विश्नोई उम्र 35 साल निवासी ओसिया जोधपुर के कब्जे से 125 ग्राम अफीम एवं 01 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चोरा जप्त किया तथा उसी बस में सवार यात्री मटूना नायक पुत्र शिबूराम निवासी कालाहाडी उडीसा के कब्जे से 10 किलो गांजा तथा पुरोहित गौड पुत्र युधिष्ठर गौड निवासी कालाहाडी उडीसा के कब्जे से 10 किलो गांजा एवं उक्त प्राईवेट बस को जप्त किया गया है। उक्त मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है ।
उक्त कार्यवाही के दौरान थाना नयापुरा पुलिस टीम में पु.नि. रमेशकुमार, हैडकानि जोगेन्द्र सिंह, एवं कमलकिशोर, कानि. धनशी, महेन्द्र, विरेन्द्र डागर, विरेन्द्र शामिल थे। थाना रानपुर पुलिस टीम में पु.नि. बलवीर सिंह, उनि. प्रो रेवतीरमण, सउनि सूरजमल, कानि विश्वेन्द्र, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, गणपत, रोशन, शीलनाथ एवं बुद्धिप्रकाश शामिल थे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!