Dark Mode
सीएम सलाहकार राजकुमार शर्मा ने किया लोकार्पण

सीएम सलाहकार राजकुमार शर्मा ने किया लोकार्पण

नवलगढ . क्षेत्र केगोल्याना में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किए आधा दर्जन लोकार्पण
गोल्याना-लोहार्गल रोड से भृगुऋषि गौशाला तक सीसी सड़क तथा 105फीट ऊंचे तिरंगे, नंदनी निवास, नंदी स्मारक, गौमाता-गोपाल प्रतिमा व यज्ञशाला का किया लोकार्पण
पहाड़िला टोल नाके पर पुष्पवर्षा के साथ हुआ विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत
सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मो. इकबाल, पहाड़िला सरपंच सरिता सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूलमालाओं और साफा पहनाकर की विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी
विधायक डॉ. शर्मा ने प्रवासी भामाशाह जनार्दन अग्रवाल से की मुलाकात, स्वस्थ रहने की दी शुभकामनाएं
टोल नाके से गोल्याना तक एक दर्जन जगहों पर लोगों ने किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत
प्रधान दिनेश सुंडा और उपप्रधान इंजी. ललिता जोया भी रहे साथ
वाहन रैली में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने खुद चलाया ट्रेक्टर
गौशाला स्थित बावलिया बाबा को विधायक डॉ. शर्मा ने लगाई धोक
गौशाला महंत योगीदास महाराज के सान्निध्य में जितेंद्र सिंह, फूलचंद सैनी, कान सिंह शेखावत, भरत सिंह शेखावत, हेमंत सिंह शेखावत, ताराचंद सैनी, दिलीप सिंह शेखावत, शिवराज सिंह शेखावत, सोनू सैनी आदि ने विधायक डॉ. शर्मा को दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया अभिनंदन
हेमंतदास महाराज, अश्विनीदास महाराज, विशंभरदास महाराज, गोपालदास महाराज के सान्निध्य में हुआ लोकार्पण कार्यक्रम
भजन गायक सुभाष सैन ने दी प्रस्तुति
विधायक डॉ. शर्मा बोले, "37करोड़ की लागत से गोल्याना से नवलगढ़ तक बनेगी 7मीटर चौड़ी सड़क"
"तीर्थराज लोहार्गल हमारी आस्था का केंद्र"
"गौधन के संवर्द्धन और संरक्षण में हम सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए"
"भामाशाहों के सहयोग से विकास की रफ्तार बढ़ती है"
"गोल्याना-नवलगढ़ रोड से गुर्जरों की ढाणी व फगोड़ियों की ढाणी तक बनेगी सड़क"
कार्यक्रम में विधायक डॉ. शर्मा ने गौशाला में पशु आहार के लिए आने-जाने वाले वाहनों के‌ लिए निशुल्क रास्ता देने वाले राजवीर सिंह समेत सभी भामाशाहों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान शिवकुमार भार्गव ने गौशाला में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा की
इस मौके पर वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, भार्गव समाज के मुकेश गौड़, वीरेंद्र खीचड़, पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, भूदरमल सैनी, महेश शर्मा, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, प्रहलाद कल्याण रामपुरा, ताराचंद सैनी, गौशाला समिति अध्यक्ष पवन स्वामी, डाॅ. अरुण शर्मा, राकेश अग्रवाल, पूर्व उपसरपंच तेजपाल सिंह शेखावत, संजय पाराशर, जोरावर सिंह, एनएसयूआई नेता दिनेश ओलखा, कपिल पटेल, नरेंद्र सैनी, डॉ. धीरज शर्मा, सुरेंद्र सैनी, आनंद सिंह शेखावत, गौरीशंकर सैनी, राजा शर्मा, राजेश सिंह, रविंद्र सिंह शेखावत, सच्चिदानंद शर्मा, मुकेश जांगिड़, सोहनलाल सैन, अजय आचार्य, अरविंद सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!