विधानसभा चुनावों को लेकर कलेक्टर व एसपी ने मतदान केंद्रों का किया दौरा
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने शुक्रवार को विधानसभा जमवारामगढ़ में मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम चिमन लाल मीणा,तहसीलदार राकेश मीणा व वृत्ताधिकारी प्रदीप सिंह यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने ताला, काली पहाडी चारणवास,राजपुरवास, गठवाडी,बोबाडी व धौला में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एसडीएम चिमन लाल मीणा को मतदान केंद्रों पर नाम व संख्या लिखवाने व मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमेर व अचरोल में भी मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।