भोगीशैल परिक्रमा के विश्राम स्थलों का आयुक्त दक्षिण ने किया निरीक्षण
जोधपुर। शुक्रवार से शहर में शुरू हो रही भोगीशैल परिक्रमा के विश्राम स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने अधिकारियों के साथ विश्राम स्थलों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने बताया कि शुक्रवार से भोगीशैल परिक्रमा शुरू हो रही है और इसको लेकर नगर निगम दक्षिण में सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मार्ग की कंटीली झाड़ियों को हटाने , रोड पर पेच वर्क करने और रोड लाइट व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा चुका है, साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर भी भोगीशैल परिक्रमा के श्रद्धालुओं का आश्रय स्थल होगा, वहां पर छाया, पानी की व्यवस्था की गई है। आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को गणेशपुरा मंदिर, विनायकिया बिच्छिया गणेश मंदिर, रिक्तियां भेरूजी मंदिर और चोपासनी मंदिर का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए आश्रय स्थल पर टेंट लगाए गए हैं वहीं जगह-जगह पानी की भी व्यवस्था की जा रही है। आयुक्त ने बताया कि परिक्रमा के दौरान राउंड द क्लॉक सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मार्ग परिक्रमा के दौरान सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। आयुक्त ने बताया कि यात्रा के दौरान संभावित बारिश को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं । उपायुक्त दक्षिण गोपाल परिहार, संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी भी मौजूद थे।