Dark Mode
न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने किया जिला कारागृह पाली का आकस्मिक निरीक्षण

न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने किया जिला कारागृह पाली का आकस्मिक निरीक्षण

पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज जिला कारागृह, पाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 108 बन्दी जिला कारागृह, पाली में निरूद्ध मिले। निरीक्षण के दौरान सचिव भाटी द्वारा बन्दीगण से वार्तालाप कर कारागृह में भोजन, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। वार्तालाप के दौरान 02 बंदी द्वारा पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं होना जाहिर किया इस पर सचिव श्री भाटी द्वारा उनका निःशुल्क विधिक सहायता का आवेदन भरवाया गया। कारागृह में निरूद्ध बन्दियों द्वारा पौष्टिक एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध करवाये जाने तथा अन्य व्यवस्थाएं सही होना बताया। इसके अतिरिक्त कोई भी बन्दी निजी अधिवक्ता करने में असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इस हेतु प्राधिकरण सचिव िभाटी द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला कारागृह पर संचालित विधिक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान विधिक सेवा केन्द्र के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा कारागृह में साफ-सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बन्दीगण की ओपीडी के समय में स्वास्थ्य जांच की जाती है तथा इमरजेन्सी होने पर बन्दीगण को राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली रेफर किया जाता है। दौराने निरीक्षण जोराराम, कारापाल जिला कारागृह पाली, डॉ इमरान खिलेरी, चिकित्सक डिस्पेन्सरी जिला कारागृह पाली, वैशाली व्यास सहायक चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर आदि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!