Dark Mode
आयुक्त यादव ने शहर से पानी निकासी की व्यवस्था का किया निरीक्षण

आयुक्त यादव ने शहर से पानी निकासी की व्यवस्था का किया निरीक्षण

शहर को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा


श्रीगंगानगर । शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद् द्वारा मंगलवार को वाल्मीकि मंदिर एवं ईदगाह पम्प हाउस पर हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें दो जगह अवैध अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी पुरानी आबादी क्षेत्र में गड्ढों पर अवैध अतिक्रमण से शहर के जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। अब गड्ढों को अतिक्रमण मुक्त कर गहरा किया जाएगा, जिससे शहर में जलभराव की स्थिति न बने। इसके लिए परिषद का अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है।
 नगर परिषद आयुक्त कपिल कुमार यादव द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे शहर किसी भी प्रकार का स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण ना करे इससे शहर का सौंदर्यकरण खराब होता है एंव बरसात के मौसम मे पम्प हाउस के पास अतिक्रमण होने के कारण पानी निकासी कार्य मे बाधा पहुँचती है। आमजन शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में परिषद् को सहयोग प्रदान करे।
 नगर परिषद आयुक्त यादव द्वारा शहर में स्थाई जल निकासी हेतु करवाए जा रहे कार्यों का मौका निरीक्षण किया तथा साथ ही स्थाई जल निकासी कार्य कर रहे संवेदक के साथ बैठक की गई तथा शनिवार तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात आयुक्त द्वारा तीन पुलिया कैनाल क्रॉसिंग कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कार्य की धीमी गति के कारण तकनीकी अधिकारियों एवं संवेदक फर्म पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में निर्देश देते हुए शनिवार तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा ट्रक यूनियन पुलिया निर्माणाधीन पंप हाउस का मौका निरीक्षण किया, जिसमें संवेदक को अगले दो दिवस में मोटर लगाकर पंप हाउस को चालू करने हेतु निर्देशित किया गया। साबुन फैक्ट्री गड्ढा, ईद का गड्ढा, शीतला माता मंदिर का का मौका निरीक्षण कर निर्देशित किया गया। सभी गड्ढों को लिंक चैनल लाइन से जोड़कर शनिवार तक सुचारू करवाना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात निकासी हेतु आगे खाली जगह का मौका निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाल्मीकि गड्ढे पर पोकलेन मशीन लगाकर उक्त गड्ढे को गहरा किया जाए तथा अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु तकनीकी अधिकारियों को संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं तथा अतिक्रमण हटाकर उक्त जगह पर तारबंदी करवाने की कार्रवाई की जाए।
 उन्होंने वार्ड नंबर 65 स्थित भगतसिंह कॉलोनी (सर्किट हाउस के पास) मौका देखा, जहां नाला रेलवे विभाग द्वारा बंद किया हुआ है। उन्होंने संबधित कनिष्ठ अभियंता को अस्थाई नाला बनाने हेतु निर्देशित किया जिसका कनेक्शन वाटर हार्वेस्टिंग से होगा। इससे समस्या का निस्तारण हो जायेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!