पुलिस के विभिन्न कार्यों में आमजन का सहयोग जरूरी - खंडेलवाल
प्रशिक्षण कार्यकाल पूर्ण होने पर अभिनंदन किया
पीपाड़ . प्रशिक्षु आरपीएस सारिका खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस के विभिन्न कार्यों में आमजन का सहयोग जरूरी है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कई बार बड़ी बड़ी समस्याओं का जल्दी ही समाधान हो जाता है। आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय पुलिस की हमेशा ही प्राथमिकता रही है जनता के सहयोग से कई बार होने वाले विभिन्न दुर्घटनाएं व घटनाओं को समय पर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा रोका जा सकता है। सारिका खंडेलवाल बोरुंदा में प्रशिक्षु के रूप में थाना अधिकारी के रूप में कार्य किया पूर्ण होने पर स्थानीय पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने खंडेलवाल का साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया। तथा खंडेलवाल ने अपने अल्पकालीन कार्यकाल में स्थानीय लोगों का व स्थानीय पुलिस कर्मियों का जो सहयोग मिला उनके लिए आभार जताया। इस दौरान एएसआई हराराम राठौड़, मुख्य आरक्षी समयराम मीणा, हेड कांस्टेबल मनोज बेरवा, कांस्टेबल दिनेश पांगा, बद्रीनारायण मीणा, गजेसिंह, कमल किशोर, हेमंत, रामेश्वर मेलाणा, मूलाराम, चंपालाल, अशोक चौहान, महिपाल डांगा, गौतम खदाव, रवि कुमार, रामराज व नरेंद्र टोगस सहित पुलिसकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।