कांग्रेस सरकार ने जो कहा, वह कर दिखाया : गहलोत
भोपालगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भोपालगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जिताने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के 5 साल के कामकाज के साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से मत व समर्थन की अपील की। वहीं इस दौरान मंच पर दिग्गज कांग्रेसी नेता स्व. परसराम मदेरणा व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की फोटो नहीं होना भी लोगों को खूब अखरा और यह बात भीड़ में चर्चा का भी विषय बनी रही।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हेलीकॉप्टर से भोपालगढ़ के वीर तेजा छात्रावास में बने हेलीपैड पर उतरने पर कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरवड़ के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश देवड़ा ने उनकी अगवानी की और साफा व सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि पांच साल में विकास के काम में कोई कमी नहीं रखी और मैंने तो सभी विधायकों को बार-बार कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। पूरे देश में 25 लाख का बीमा दूसरे किसी भी राज्य में नहीं है, लेकिन राजस्थान सरकार यह दे रही है। 500 रुपए में गैस का सिलेंडर किया। किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली एवं 100 यूनिट तक घरेलू बिजली को फ्री किया। किसानों के लिए देश में पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया और उसे लागू भी किया। हमारी सरकार ने कोरोना काल में देश में सबसे बेहतरीन काम किया और हजारों लोगों की जानें बचाई। कोरोना के समय सरकार ने लोगों की जान बचाने एवं उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राजनीति से परे हटकर सेवा की भावना से काम किया। महंगाई से राहत दिलाने के लिए राहत शिविर लगाए और अन्नपूर्णा योजना में फ्री अनाज के किट बांटे। जनता को निर्बाध व पूरी बिजली मिले, इसके लिए बिजली कंपनियों को करीब 80 हजार करोड़ का अनुदान दिया। अब हमारी पार्टी सात गारंटियां लेकर जनता के बीच आई है और इन गारंटियों में ही प्रदेश की तरक्की एवं आमजन की समृद्धि छिपी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन गारंटीयों ने प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना दिया है और हमारी सरकार जरूर रिपीट होगी। उन्होंने प्रदेश में नए जिले बनाने को सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पहले फलौदी क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के लोगों को जोधपुर आना पड़ता था। लेकिन अब उनके कामकाज भी नजदीक फलोदी में ही हो जाएंगे। प्रदेश में कई नेशनल हाईवे के साथ ही करीब डेढ़ लाख किलोमीटर नई सड़कें बनाई। सरकार ने जो भी काम हाथ में लिए उन सभी को पूरा करके दिखाया। सरकार ने राहुल गांधी के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा पर विशेष काम किया और विधवाओं, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को 1000 रुपए की पेंशन दी जा रही है। करीब 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री में मोबाइल वितरण किया। गहलोत ने कहा कि बचपन में वह भी अंग्रेजी के खिलाफ थे, कि जीवन में अंग्रेजी क्या काम आएगी। लेकिन अब समय बदल गया है और कम्प्यूटर का युग आ गया है। राजीव गांधी का सपना था कि हर व्यक्ति तकनीक से लैस हो। इसके लिए कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के सैकड़ो स्कूल खोलें और सभी बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा मुहैया करने की भी हम गारंटी दे रहे हैं। साथ ही कॉलेज जाने वाले बच्चों को प्रथम वर्ष में लैपटॉप व टैबलेट भी दिया जाएगा। क्योंकि जमाना बदल गया है और बच्चे अंग्रेजी पढ़ेंगे, तो देश का नाम रोशन करेंगे। हमारी सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए किराया आधा किया और नई ग्रामीण बसें भी शुरू की, जिन्हें भाजपा की सरकार में बंद कर दिया गया था। प्रदेश के 13 जिले पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन भाजपा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना नहीं घोषित कर पाई है। जबकि हमारी पार्टी सात गारंटियां लेकर जनता के बीच पहुंच रही है और मिशन 2030 को लेकर चल रहे हैं। अगर इस बार कांग्रेस की सरकार बनती है, तो राजस्थान विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य बनेगा। गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। जनसभा को देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिलाड़ा विधायक हीरालाल मेघवाल, राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, कांग्रेस प्रवक्ता चयनिका उनियाल, भोपालगढ़ प्रधान शांति जाखड़, पीपाड़ प्रधान सोनिया चौधरी, शिवकरण सैनी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नारायण राम जाखड़, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष प्रमिला चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी, पंचायत समिति सदस्य विमला जलवाणिया, भैरूलाल देवड़ा, अशोक चौधरी,कांग्रेसी नेता पप्पूराम डारा, बंशीलाल देवड़ा,समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी जनता से अपील की। वहीं सभा की शुरुआत में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने स्वागत भाषण दिया और मंच का संचालन राजेंद्र आर्य ने किया।
-- वैद्य खींवराज की कुशलक्षेम पूछी --
मुख्यमंत्री गहलोत वीर तेजा जाट छात्रावास में बने हेलीपैड पर उतरकर सभा के लिए रवाना हुए तो उससे पहले वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वे बैरिकेड्स से बाहर खड़े कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और एक-एक से रामा-श्यामा की। इस दौरान जब मुख्यमंत्री की नजर लंबे समय से बीमार कांग्रेसी नेता वैद्य खींवराज परिहार पर पड़ी, तो वे उनके पास आए और कुशलक्षेम पूछी तथा इस हालत में यहां नहीं आकर आराम करने के लिए भी कहा।
-- वहीं मुख्यमंत्री को मंच पर कांग्रेसी नेता शिवकरण सैनी की बेटी लक्षिता सैनी ने गांधीजी की तस्वीर भेंट की, तो गहलोत ने बच्ची के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया।