 
                        
        संविदाकर्मी मुख्यमंत्री से नियमितीकरण की रखेंगे मांग
बाड़मेर. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के मशीन विथ मेन 06 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे पर नियमितीकरण की मांग रखेंगे। अशोक सेजू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्त संविदाकर्मियों को नियमित करने की दिशा में जो कार्य किया हैं वह काबिले-तारीफ हैं। सेजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना पूरे विश्व में विख्यात हैं, मशीन विथ मेन इस योजना का जन्मदाता होने के नाते पदनाम परिवर्तन, स्थाई करने तक मानदेय में वृद्धि ओर संविदा रूल 2022 में शामिल करते हुए नियमित करने की मांग करेंगे।
 
                                                                        
                                                                    