Dark Mode
जयनारायण व्यास नगर में श्याम बाबा उत्सव में उमड़ी भीड़

जयनारायण व्यास नगर में श्याम बाबा उत्सव में उमड़ी भीड़


बीकानेर। श्याम बाबा महिला  सुंदरकांड व सत्संग मण्डल, व्यास कॉलोनी द्वारा श्याम बाबा फाग धमाल उत्सव जयनारायण व्यास नगर के वृंदावन पार्क में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने उपस्थित होकर श्याम बाबा का पूजन के साथ फागोत्सव का आनंद लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजलदेसर की सुरेश मदान भजन पार्टी सुरीले मनमोहक भजनो की प्रस्तुतियां दी।
प्रसिद्ध भजन गायक कमलेश शर्मा फुलेरा वाले ने सुंदर प्रस्तुतियों से समा बना दिया। कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य से उपस्थित महिलाओ को झूमने पर मजबूर कर दिया और सम्पूर्ण वातावरण कृष्णमय बना  दिया।
इस अवसर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप पुरी ने श्याम बाबा के भक्तों पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया। महिला मण्डल सुरुचि पारीक, नीलम पारीक, करुणा गुप्ता, उमा मदान, किरण गोयल, ज्योति अरोड़ा, मीनू सोनी, सरिता राठौड़,हेमा सिंह, पार्षद संजय गुप्ता, संजय पारीक, अखिलेश प्रताप सिंह, अभय पारीक, दिनेश महिर्षि, हिमांशु शर्मा नवनीत गोयल, राजेन्द्र गर्ग, नरेश अग्रवाल, पंचीलाल पारीक, मुकेश सक्सेना, सुरेश चंद्र भसीन,बलदेव यादव,बृजमोहन जिंदल,ओम जिंदल, श्याम सेवदा, कृष्ण कुमार शर्मा, श्याम तिवारी, राजकुमार कल्ला आदि बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!