Dark Mode
दुनिया के सबसे खतरनाक बॉडी बिल्डर illia Golem yefimchyk की मौत

दुनिया के सबसे खतरनाक बॉडी बिल्डर illia Golem yefimchyk की मौत

दुनिया के ताकतवर बॉडी बिल्डर इलिया गोलेम येफिमचेक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह महज 36 साल के थे। 6 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह कोमा में चले गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बेलारुसी बॉडी बिल्डर इलिया गोलेम येफिमचेक की मौत 11 सितंबर को हुई थी। लेकिन मीडिया डेली मेल के मुताबिक हार्ट अटैक आने पर पत्नी एना ने बॉडी बिल्डर को सीपीआर दिया था। इसके बाद उन्हें हैलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल ले जाया गया था। पति की मौत के बाद एना टूट गईं। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में काफी लोगों ने हमारा साथ दिया। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे लगता है कि मैं दुनिया में अकेली नहीं हूं। मुझे बहुत लोगों से समर्थन मिल रहा है।बता दें कि, इलिया गोलेम ने किसी भी प्रोफेशनल खेल में भाग  नहीं लिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें द म्यूटेंट नाम मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलिया गोलेम की डाइट काफी थी। वह दिन में 7 बार खाना खाते थे। उनका वजन 340 पाउंड था। जबकि हाइट 6 फीट एक इंच थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!